Kerala strike

तिरूवनंतपुरम : तेल के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ विभिन्न व्यापार संगठनों के दिन भर के आहूत बंद के समर्थन में केरल में आज राज्य सरकार की स्वामित्व वाली केएसआरटीसी बसों सहित अन्य सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर नही उतरी। राज्य विधानसभा सत्र के दौरान कम से कम दो मंत्री टीपी रामाकृष्णन और केटी जलील अपने सरकारी कारों से सदन आने की बजाय पैदल चल कर पहुंचे।

अधिकांश स्थानों पर ऑटोरिक्शा और टैक्सियों के सड़कों पर नहीं चलने के कारण कार्यालय जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा और राज्य में विभिन्न स्थानो से लोग रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। यहां थंपनूर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को वाहनों के लिए कई घंटे तक इंतजार करते हुये देखा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY