नई दिल्ली। यूपी के बलिया में शनिवार को खाकी को दागदार कर देने वाली तस्वीर सामने आई। बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के एक पुलिसकर्मी ने किशोरी को बहला-फुसला कर उसे साथ दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर डाली। हालांकि इस दौरान सिपाही जैसे-तैसे ग्रामीणों से छूटकर भाग खड़ा हुआ। इधर किशोरी के साथ सिपाही की करतूत जब बुजुर्ग बाप को लगी तो उसकी सदमे में मौत हो गई। बाद में पुलिस ने सिपाही के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं उच्चाधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही धरम नायक रेवती नगर थाना क्षेत्र के गोपालनगर पुलिस चौकी पर तैनात है। रात को चौकी के बाहर एक चबूतरे पर गांव के कुछ युवक रोजाना की तरह सोए हुए थे। इसी बीच चौकी की छत पर आरोपी सिपाही धरम एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। जब युवकों ने यह देखा तो वे सिपाही व किशोरी को छत से नीचे उतार लाए। यहां लोगों ने सिपाही को जमकर पीटा।
-पिता ने तोड़ा दम
इधर जब यह बात किशोरी के पिता को पता लगी तो वह बूरी तरह सदमे मे आ गया। जिससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इस बीच जब लोग किशोरी के पिता को संभाल रहे थे, तभी आरोपी सिपाही मौका पाकर मोटरसाइकिल से भाग छूटा। लेकिन उसकी बाइक आगे जाकर बाढ़ के पानी में फंस गई। इस बीच उसके पीछे लगे लोगों ने उसे फिर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में उच्चाधिकारियों ने सिपाही धरम को निलंबित कर दिया और रिपोर्ट दर्ज कर लिया।