नई दिल्ली। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म रईस के प्रमोशन को लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे। शाहरुख की फिल्म रईस 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी। इसके लिए शाहरुख मुंबई से दिल्ली तक अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में सवार होकर पहुंचे। मंगलवार टे्रन पूर्वाह्लं ११ बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बड़ी संख्या में उनके फैंस स्टेशन पर काफी पहले ही आ जुटे। स्टेशन पर एकाएक भीड़ बढऩे से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो अफरा-तफरी मंच गई। यहां भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इससे पहले शाहरुख सोमवार को वलसाड व मथुरा सरीखे स्टेशनों पर रुके। जहां प्रशंसकों को टी-शर्ट व फुटबॉल गिफ्ट की। रतलाम स्टेशन पर शाहरुख ट्रेन से बाहर नहीं निकले तो नाराज हुए प्रशंसकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की रतो भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इधर वडोदरा में शाहरुख की झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बेताब होने से भगदड़ मच गई। जिससे फरीद खान नामक एक शख्स की मौत हो गई तो दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोग बेहोश हो गए।

LEAVE A REPLY