जयपुर । बनीपार्क में स्थित षिव मार्ग के षिव सर्किल के अन्दर भगवान भोले नाथ के मन्दिर का जीणोर्धार एवं मूर्ति स्थापना आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती नीरज कंवर द्वारा पूरे विधि विधान द्वारा आज दोपहर 1 बजे की गयी। जयपुर के बनीपार्क स्थित शिव मार्ग के शिव सर्किल के अन्दर जयपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास और उनकी पत्नी नीरज कंवर ने भगवान शिव और शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पण्डितों के मंत्रों उचारण के साथ पूरे विधि विधान से की। पिछले 24 घण्टे से यहां शिव सर्किल पर पण्डित पूजा पाठ कर रहे थे। आज बनीपार्क क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ उनकी पत्नी नीरज कंवर ने पूजा अर्चना की तथा बाद में हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी लेकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की भगवान शिव सभी भक्तों के दु:ख हरके उनके आशीर्वाद देते है और मानव का कल्याण हो जाता हैं। जो लोग धर्म के रास्ते पर चलकर भगवान की पूजा आराधना करते है वह हमेशा नरसेवा को नारायण सेवा मानते है। उन्होनें कहा कि दीन दुखिओं और जरूरतमदों की मदद करना भगवान की सेवा के समान ही है यदि भगवान का आशीर्वाद लेना है तो नियमित रूप से जरूरत मदों की मदद करके जीव कल्याण के कार्यो में लगना चाहिये। शिव सर्किल में 5 फीट की भगवान षिव की भव्य मूर्ति प्रताप सिंह खाचरियावास और उनकी पत्नी नीरज कंवर द्वारा पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिस्थित कर स्थापित की गई तथा षिव मन्दिर का जीणोर्धार किया गया। आज हुये मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास एवं उनकी पत्नि नीरज कंवर के साथ समाज सेवी-विनायक पारीक, मनोज मुदगल, कुलदीप सिंह षेखावत सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।