Killed father

फरुर्खाबाद। हम किस तरह के समाज में जी रहे हैं पता ही नहीं चल पाता। लोग कहते थे घोर कलयुग आएगा तो ऐसा होगा, वैगा होगा। मगर लगता यह कलयुग ही है। जहां एक बेटे ने अपनी दुश्मनों से बदला लेने के लिए अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। फरुर्खाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम चपरा में बीते 27 अगस्त को वृद्ध विश्राम सिंह की गोली मारकर हुई हत्या से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। वृद्ध की हत्या उसके ही बेटे ने की थी। पुलिस ने वृद्ध के बेटे को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। फतेहगढ़ पुलिस लाइन में एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि मृतक विश्राम सिंह के पुत्र रमेश को पुलिस ने पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया था।

पुलिस ने सामने उसने उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि रमेश ने 2004 में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही निवासी बटेश्वर के भाई देशराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें वह जेल भी गया था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। रमेश दुश्मनों से अपना बदला लेना चाहता था। इसके लिए रमेश ने पिता की हत्या कर बटेश्वर और उसके साथियों को फंसाने के लिए हत्या का ताना-बाना बुना। रमेश ने 27 अगस्त को अपने साथी राजकुमार पुत्र मुलायम सिंह निवासी रम्पुरा अमृतपुर, सत्यवीर यादव पुत्र वेदराम निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, श्याम वीर पुत्र वृंदावन सिंह निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर, सरपंच यादव पुत्र योगराज निवासी नगला खुशहाली के साथ मिलकर पिता विश्राम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY