जयपुर। प्रेम जाल में फंसाकर झोटवाड़ा के व्यवसायी दुष्यंत शर्मा को बजाज नगर स्थित फ्लेट में बुलाकर वसूली के लिए बंधक बनाने तथा उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रिया सेठ जेल में सिगरेट पीना चाहती है। उसका कहना है कि वह सिगरेट के बिना नहीं रह सकती है। सिगरेट नहीं मिलने पर उसे बैचेनी होने लगती है और तबीयत खराब हो जाती है। सिगरेट पीने के लिए प्रिया सेठ ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है। अर्जी में जीवन की रक्षा के लिए जेल में सिगरेट पीने की गुहार की है।
एसीएमएम क्रम तीन जयपुर सरोज मीना ने प्रिया सेठ की इस अर्जी को खारिज कर दिया है। आदेश में कोर्ट ने कहा कि प्रिया सेठ ने ऐसा कोई चिकित्सीय प्रमाण पत्र पेश नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट हो कि सिगरेट पीना उसके जीवन के लिए आवश्यक है। गौरतलब है कि दो मई को प्रिया सेठ, उसके साथी दीक्षांत कामरा और लक्ष्य वालिया ने दस लाख रुपए की वसूली के लिए दुष्यंत शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर लाश को सूटकेस में बंद करके आमेर की पहाड़ियों में फैंक आए थे। हत्या से पहले आरोपियों ने दुष्यंत के पिता को फोन करके फिरौती भी मांगी और पिता ने तीन लाख रुपए उनके खाते में जमा भी करा दिए।
बाद में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों के फ्लेट तक पहुंची, लेकिन तब तक वे दुष्यंत की हत्या करके लाश फैंक आए थे और जयपुर से भागने की तैयारी कर रहे थे। तीनों आरोपी जेल में है और उन्हें नशे की लत है। प्रिया सेठ नशे व दूसरे शौक पूरा करने के लिए सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुकी है।