जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने विधायक डाॅ0 किरोडीलाल मीणा के भाजपा में जाने को ‘‘स्वार्थी गठबंधन’’ की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती शक्ति से जहां मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे विचलित हैं, वहीं डाॅ0 किरोडी लाल मीणा ने अपने निजी स्वार्थवश राजपा की जर्जर नाव को छोड़कर भाजपा के डूबते जहाज में छलांग लगाई है लेकिन प्रदेश की जनता इस स्वार्थी गठबंधन के अंदरूनी सच को बखूबी जानती है।
डूडी ने कहा कि प्रदेश की जनता सर्वशक्तिमान है और ऐसे स्वार्थी गठजोड़ चुनावी समर में धराशायी हो जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि बेहतर होता कि डाॅ0 किरोडीलाल मीणा प्रदेश में शोषित किसान और उपेक्षित युवा के हितों के लिये आवाज उठाते, लेकिन उन्होंने एक राज्यसभा सीट के लोभ में एक बार फिर अपने सहयोगियों, मित्रों और समाज को धोखा दिया है।
डूडी ने कहा कि कांग्रेस और आदिवासी समाज का अटूट रिश्ता रहा है और भाजपा अब किसी भी नौटंकी से आदिवासियों को बरगला नहीं सकती। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि चार साल तक डाॅ0 किरोडीलाल मीणा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को कोसते हुए तीसरे मोर्चे के गठन की दुहाई दे रहे थ्ंो, लेकिन रातोंरात भाजपा से समझौता कर डाॅ0 किरोडीलाल मीणा ने यह साबित कर दिया कि उनकी मुख्यमंत्री से सिर्फ नूरा कुश्ती थी और किसानों की एकता को कमजोर करने के लिये डाॅ0 किरोडीलाल मीणा भाजपा के एजेंट बनकर प्रदेश में घूम रहे थे।