CHANDIGARH, INDIA - SEPTEMBER 23: Bharatiya Janata Party President Rajnath Singh interacts with the media-persons at press club on September 23, 2013 in Chandigarh, India. BJP President held the Congress-led UPA Government responsible for the deteriorating economy, and said that fiscal and current account deficit has completely got out of control. (Photo by Keshav Singh/Hindustan Times via Getty Images)

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने उपलब्धियां गिनाने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जयपुर आए। इस दौरान दूदू में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल 3 साल की अवधि में ही भारत की तुलना अब एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर होने लगी है। अब भारत गरीब व कमजोर राष्ट्र की श्रेणी से निकलकर ताकतवर देशों की श्रेणी में गिना जाने लगा है।

पूवर्वर्ती यूपीए सरकार को कोसते हुए कहा कि भारत जनसंख्या के लिहाज से दूसरे नम्बर पर है। यहां संसाधनों की कमी नहीं है। फिर भी लंबे समय से एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण भारत को गरीब राष्ट्रों की श्रेणी में गिना जाता है। अब यह स्थिति बदल गई है। पीएम मोदी की सरकार आने के बाद भारत अब कमजोर व गरीब देश नहीं वरन मजबूत देशों में गिना जाता है। इस देश की अब अर्थव्यवस्था ताकतवर है। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार पर के आरोप लगे, लेकिन वर्तमान सरकार के किसी मंत्री पर कोई अंगूली नहीं उठाकर यह नहीं कर सकता है कि यह मंत्री भ्रष्टचार के मामले में लिप्त है।

-फसल बीमा योजना बनेगी मददगार
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में किसानों को चिंता की जरुरत नहीं है। केन्द्र की फसल बीमा योजना ऐसी एक योजना है। जो उनके लिए मददगार बनकर उभरी है। किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी फसल का बीमा करा सकता है। फसल के खराबे की स्थिति में पूरा पैसा मिलेगा। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी। अब तो देश में यूरिया की भी किल्लत नहीं रही। वहीं सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए भी कदम उठाए हैं। मां बनने के बाद महिलाओं को अब 26 सप्ताह की छुट्टी दी है।

-सुरक्षित हुई देश की सीमाएं
राजनाथ सिंह बोले अब भारत की सीमाएं पहले की अपेक्षा अधिक सुरिक्षत हुई है। आने वाले समय में सुरक्षा के लिहाज से ओर भी अधिक कड़े कदम उठाए जाएंगे। हाल ही सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की वारदातें सामने आई तो सीजफायर का उल्लंघन हुआ। इस मामले में सेना को माकूल जवाब देने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने राजस्थान से लोकसभा की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत दिलाने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। इससे पूर्व राजनाथ सिंह विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने उनका स्वागत किया। बाद में वे मुहाना मंडी गए जहां मोदी फेस्ट का शुभारंभ किया।
———–

LEAVE A REPLY