किसान मुक्ति यात्रा जयपुर पहुँची। आज की पहली किसान सभा जयपुर में हुई। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम ने सभा को सम्बोधित करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे 17 जुलाई को किसान कर्फ़्यू का आह्वान करते हुए गाँव में सभी तरह के सरकारी कार्यों का बहिष्कार करें। उन्होंने बताया कि बीकानेर में एसडीएम के कहे मुताबिक़ जब किसानों ने अपने पशुओं को एसडीएम के पास छोड़ने का प्रयास किया तो उन पर लाठीचार्ज किया गया।अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सभी नेताओं द्वारा लाठीचार्ज की निंदा करते हुए एसडीएम को निलंबित करने की माँग की गई।
जनसभा में बोलते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान का किसान दोहरी मार झेल रहा है।एक तरफ उसे राजस्थान की सबसे ज्यादा किसान विरोधी सरकार का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ कॉरपोरेटमुखी दिल्ली सरकार की मार झेलनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन नए युग में प्रवेश कर रहा है जिसका प्रतिबिम्ब 18 जुलाई को दिखाई देगा, जिसमें आदिवासी,दलित,महिला,अल्पसंख्यक और अन्य हर तबके का किसान सम्मानपूर्वक स्थान लेता हुआ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई देगा। जयपुर की सभा में बोलते हुए डॉ. सुनीलम ने आशा व्यक्त की कि आगामी मानसून सत्र में सम्पूर्ण विपक्ष कर्जमुक्ति और किसान की लागत से पचास प्रतिशत अधिक समर्थन मूल्य देने के सवाल को लेकर ना केवल मुस्तैदी से किसानों के सवाल को उठाएगा बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि केंद्र सरकार इन सवालों पर निर्णय ले।इसके साथ उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सम्पूर्ण विपक्ष के सांसद 18 जुलाई को जंतर मंतर पहुँच कर किसानों की माँगों का समर्थन भी करेंगे। जयपुर की सभा में किसान नेता सवाई सिंह,वसन्त हरियाणा, गुरुचरण मौर्य,प्यारेलाल शर्मा, आर.सी. शर्मा और अनिल गोस्वामी भी मौजूद रहे।
इसके बाद यात्रा श्रीमाघोपुर के रास्ते में भारतीय किसान सभा जिला कमेटी जयपुर के द्वारा भगवान सहाय,रामजीलाल यादव और अन्य किसान साथियों ने यात्रा का स्वागत किया। किसान मुक्ति यात्रा का स्वागत गोविंदगढ़ के लक्ष्मी बघाला पीजी कॉलेज में भी किया गया।कार्यक्रम का आयोजन सी वी यादव,बाबूलाल जाट,नन्दकिशोर यादव,विमल यादव और ध्रुव यादव के द्वारा किया गया।