mohan lal gupta mla
mohan lal gupta mla

जमींदारा पार्टी से चारु गुप्ता, भारत वाहिनी पार्टी से विष्णु जायसवाल, आप से संदीप बगड़ा, निर्दलीय भारत शर्मा समेत एक दर्जन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, मोहन लाल गुप्ता की राह आसन नहीं।
जयपुर। परकोटे की दो सीटों किशनपोल और हवामहल पर रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। खासकर किशनपोल सीट पर, जहां से वर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल गुप्ता चौथी बार जीत के लिए चुनाव मैदान में है। हालांकि इस बार तीसरे मोर्चे और निर्दलीय प्रत्याशियों की अधिक संख्या भाजपा का गणित बिगाड़ता दिख रही है। ब्राह्मण, वैश्य और मुस्लिम बहुल इस सीट पर एक दर्जन से अधिक निर्दलीय व तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस ने अमीन कागजी को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। पांच साल से वे क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं। मजबूती के साथ चुनावी मैदान में जुटे हुए हैं। हालांकि कई मुस्लिम प्रत्याशी निर्दलीय खड़े होने से मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने की पूरी संभावना है, जो कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। इस बार तीसरे मोर्चे से क्षेत्र में सक्रिय युवा नेताओं ने मौका दिया है, जिससे कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को ज्यादा खतरा है। किशनपोल सीट पर करीब ७० हजार मुस्लिम वोटर्स है। इतने ही ब्राह्मण-वैश्य की तादाद है। इसके अलावा एससी-एसटी, कायस्थ भी बड़ी तादाद में है। कांग्रेस की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी उतारने से यहां गत दो विधानसभा चुनाव से वोटों में ध्रुवीकरण होता रहा है, जिसका फायदा भाजपा को मिलता रहा है। इस बार भी धु्रवीकरण की संभावना है, लेकिन इस बार तीसरे मोर्चे ने खेल बिगाड़ दिया है।

जमींदारा पार्टी से चारु गुप्ता चुनाव लड़ रही है, जो जयपुर शहर में सामाजिक कार्यों के चलते जाना-पहचाना नाम है, साथ ही मेयर चुनाव में तीस हजार से अधिक वोट लेकर गई थी। वैश्य समाज में अच्छी पकड़ है और समाज का भी सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा भारत वाहिनी पार्टी से विष्णु जायसवाल, आम आदमी पार्टी से संदीप बगड़ा, निर्दलीय भारत शर्मा का भी क्षेत्र में दबदबा है। ये सभी किशनपोल में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और कई आंदोलन के अगुवा रहे हैं। इनके चुनाव मैदान में आने से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल गुप्ता के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं, हालांकि गुप्ता राजनीति के पुराने खिलाड़ी है और क्षेत्र के सियासी मिजाज को जानते है। निर्दलीय प्रत्याशियों से कैसे निपटा जाता है और वोटों को अपने पक्ष में किए जाते हैं, वे अच्छे से जानते हैं। लेकिन इस बार तीसरे मोर्चे के प्रत्याशियों की सक्रियता से किशनपोल सीट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY