कोलकाता, कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तान दिनेश कार्तिक के बिना आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के11 वें सत्र के लिये पहला अभ्यास सत्र शुरू किया जिन्होंने निधास ट्राफी के फाइनल में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी थी। केकेआर के नव नियुक्त कप्तान कार्तिक ने बीती रात टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश पर अंतिम गेंद में मिली जीत में आठ गेंद में नाबाद29 रन बनाये। उनके इस प्रदर्शन से कोलकाता फ्रेंचाइजी का मनोबल बढ़ेगा। कार्तिक के कोच जाक कैलिस के साथ इस महीने के अंत में टीम से जुड़ने की उम्मीद है। केकेआर ने हल्के अभ्यास सत्र के साथ सत्र की पूर्व ट्रेनिंग की शुरूआत की।
उप कप्तान रोबिन उथप्पा सहित कुल11 खिलाड़ियों ने पहले दिन साल्ट लेक में जादवपुर विश्वविद्यालय के मैदान में लगे शिविर के पहले दिन ट्रेनिंग की। इनमें अंडर-19 विश्व कप विजेता खिलाड़ी शुभमान गिल और कमलेश नागरकोटी, अनुभवी तेज गेंदबाज आर विनय कुमार, इशांक जग्गी और वेस्टइंडीज के जावोन सीरयलेस शामिल थे। इसमें ट्रेनर एड्रियन ली रोक्स भी मौजूद थे। दो बार के चैम्पियन केकेआर की टीम आठ अप्रैल को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।