Gangraped

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगी युवती से गैंगरेप करने वाले ऑटो-चालक व तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए ईस्ट व वेस्ट जिले की अलग-अलग छह टीमें गठित की गई है, जो उस ऑटो चालक व साथियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस टीम जयपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों से पूछताछ करके वारदात की घटना सोमवार रात को पीडिता को ले जाने वाले ऑटोचालक व तीन साथियों के बारे में पडताल कर रही है। अब तक पुलिस पडताल में यह सामने आया है कि जिस ऑटो में पीडिता को ले जाया गया, वह सीएनजी ऑटो था। पुलिस सीएनजी ऑटो चालक की तहकीकात में जुट गई है। शहर में करीब सवा दो हजार सीएनजी ऑटो है। हरेक ऑटो व उसके चालकों के नाम-पत्ते लेकर उनके घर तक पहुंच रही है। करीब पांच सौ ऑटोचालकों से पूछताछ हो चुकी है। जांच में यह भी पता चला है कि कुछ ऑटोचालक गायब बताए जाते हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बाहर भेजी गई है। कच्ची बस्ती में पुलिस टीमें भेजी गई है। पुलिस रेलवे स्टेशन से लेकर वारदात स्थल के मार्ग में पडऩे वाले तकरीबन सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। कुछ फुटेज में ऑटो दिखा भी है, लेकिन नम्बर साफ नहीं होने के चलते पहचान की दिक्कत सामने आ रही है। हालांकि जयपुर पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी वेस्ट ्अशोक गुप्ता खुद मामले की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY