Virat Kohli

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फार्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमने मौजूदा फार्म के आधार पर फैसला लिया । रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाये हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में भी उसने रन बनाये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था ।’’

रहाणे चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे । उन्होंने चेतेश्वर पुजारा ( 280 ) और कोहली ( 272 ) के बाद सर्वाधिक 209 रन बनाये । भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया ।

LEAVE A REPLY