नागपुर. कप्तान विराट कोहली के 19वें टेस्ट शतक से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 404 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।
कोहली ने 130 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया। कप्तान के रूप में यह कोहली का 12वां शतक है और वह सुनील गावस्कर के 11 शतक को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले कप्तान बने।
चेतेश्वर पुजारा (143) ने कोहली का अच्छा साथ निभाते हुए कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। पुजारा ने तेज गेंदबाज दासुन शनाका की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 362 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जड़े। लंच के समय कोहली 161 गेंद में 13 चौकों की मदद से 123 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। भारत ने 199 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 312 रन से की। श्रीलंका के गेंदबाजों को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर जूझना पड़ा और वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे। कल टीम के एक तेज गेंदबाज शनाका ने पिच से मदद नहीं मिलने के कारण गेंद से छेड़छाड़ भी की थी जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया।
श्रीलंका के लिए आज गेंदबाजी की शुरुआत सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे ने की और इन्होंने क्षेत्ररक्षकों को डीप स्क्वायर लेग, डीप फाइन लेग और डीप एक्सट्रा कवर पर रखा जिससे जाहिर था कि वे बाउंड्री नहीं गंवाना चाहते थे लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से स्ट्राइक रोटेट करने में मदद मिली।