नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में फरार चल रहे कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन को पुलिस ने मंगलवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट से अवमानना के मामले में 6 माह की सजा का फैसला होने के बाद से ही वे फरार चल रहे थे।

जस्टिस कर्णन के मामले में ऐसा पहली बार हुआ जब हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज को कोर्ट की अवमानना के मामले में सजा सुनाई गई। फरार रहने के दौरान ही वे हाल ही 12 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। बता दें जस्टिस कर्णन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कुछ मौजूदा जजों व सेवानिवृत्त जजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर चर्चाओं में आए थे। इस मामले में उन्होंने शिकायत भी की थी। जिसमें उन्होंने सीबीआई को इस शिकायत की जांच के आदेश दिए थे। साथ ही जांच रिपोर्ट संसद को सौंपने के निर्देश दिए थे।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत की अवमानना बताया और 7 जजों की एक खंडपीठ का गठन किया। जहां सुनवाई में उन्हें बुलाया। लेकिन वे नहीं आए। बाद में 10 मार्च को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। 9 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी मानकर 6 माह जेल की सजा सुना दी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY