Fake Arms license

पुणे : जिले में कोरेगांव भीम के निकट हुई हिंसा के दौरान राहुल फटांगले की कथित तौर पर हत्या हुई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। फटांगले पर लोगों के एक समूह ने उस समय कथित तौर पर हमला कर दिया था जब वह घर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक सुवेज हक ने कहा, “ हमने अहमद नगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी ने फटांगले पर पत्थर और डंडे से हमला करने का अपना अपराध स्वीकर कर लिया है।”

LEAVE A REPLY