False complaint

जयपुर। करीब दो करोड़ रुपए की सर्विस टैक्स चोरी के मामले में शहर के एक नामी बिल्डर प्रताप सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया है। शेखावत रियल स्टेट कंपनी करणी कृपा के डायरेक्टर हैं। डीजीजीआई की जीएसटी विंग ने उन्हें मंगलवार देर रात पूछताछ के लिए बुलाया और सर्विस टैक्स चोरी के मामले में अरेस्ट कर लिया। प्रताप सिंह पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने आवासीय व कॉमर्शियल प्रोजेक्ट तो बेच दिए, लेकिन सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया। इस संबंध में कंपनी को नोटिस दिए जाने पर भी टैक्स जमा नहीं करवाया।

इस पर डीजीजीआई ने प्रताप सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। आर्थिक अपराध की विशेष अदालत में आरोपी को पेश किया, जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सर्विस टैक्स चोरी के मामले में किसी बिल्डर पर संभवतया यह पहली बड़ी कार्रवाई है। विभाग करणी कृपा कंपनी के जीएसटी व दूसरे टैक्स के बारे में भी पडताल कर रहा है। डीजीजीआई, ईडी, कस्टम व आयकर विभाग रियल स्टेट कंपनियों के प्रोजेक्टों के अनुसंधान में लगी हुई है। कुछ कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर कार्रवाई हो सकती है। जीएसटी व सर्विस टैक्स चोरी को लेकर कुछ कंपनियों को नोटिस दे रखे हैं।

LEAVE A REPLY