Senior advocate Harish Salve got only one rupee fee
advocate, Harish Salve, salam, Kulbhushan Jadhav

नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने मात्र एक रुपए फीस ली है। जाधव का मामला नीदसलैण्डस स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में चल रहा है। साल्वे के इस फैसले की सोशल मीडिया व सभी वर्गों ने सराहना की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया है कि जाधव केस में हरीश साल्वे ने मात्र एक रुपए फीस ली है। सुषमा ने यह ट्वीट संजीव गोयल के एक व्यक्ति के ट्वीट पर किया है। गोयल ने ट्वीट किया था कि भारत हरीश साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छआ वकील नहीं कर सकता है क्या? इस ट्वीट पर सुषमा ने जब यह ट्वीट किया कि साल्वे एक रुपए में पैरवी कर रहे हैं तो हर किसी ने साल्वे के जज्बे को सलाम किया। गौरतलब है कि जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना से फांसी की सजा पाए कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका लगाई है। इस कोर्ट में साल्वे ने जाधव के पक्ष में बेगुनाही के संबंध में जबरदस्त दलीलें दी, वहीं अपने तर्कों व दलीलों से पाकिस्तान वकील के झूंठे साक्ष्यों को सिरे से खारिज करवाए। उस वीडियो को झूंठा करार करवाया, जिसमें पाकिस्तान दावा कर रहा है कि जाधव ने कबूलनामा किया है कि वह भारतीय जासूस है।

LEAVE A REPLY