नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान ने नया पैतरा चला। पाकिस्तान ने दावा किया उसकी पुलिस ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के तीन संदिग्ध एजेंटों को पीओके से पकड़ा है। इन तीनों ही लोगों पर एक पुलिस स्टेशन में ब्लॉस्ट करने सहित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है। इनके नाम मोहम्मद खलील, इम्तियाज और रशीद बताए जा रहे हैं। जो अब्बासपुर के टरोटी गांव में रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी साजिद इमरान को खलील को मुख्य संदिग्ध बताया। खलील नवंबर 2014 में कश्मीर के कबंदी चेचियां गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। यहां रॉ के अधिकारियों से संपर्क हुआ और उसे लालच देकर अपना काम कराने के लिए राजी कर लिया। जांच में पता चला कि खलील अब्बासपुर सेक्टर के अलग-अलग हिस्सों से करीब 14-15 बार नियंत्रण रेखा पार कर चुका है। जबकि उसके साथी 5-6 बार एलओसी पार कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि गत वर्ष सिंतबर माह में अब्बासपुर पुलिस स्टेशन के बाहर बम धमाका करने के लिए इन्होंने ही आईईडी प्लांट किया था। खुफिया एजेंसियों की मदद से उनके फोन कॉल्स और मूवमेंट रिकॉर्ड को ट्रैक किया। जहां हाल ही दो पूर्व उन्हें अलग-अलग जगहों से पकड़ा।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।