जयपुर। राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा की ओर से यहां लहरिया उत्सव व कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य आकर्षण समाज की महिलाओं का लहरिया थीम पर आयोजित सामूहिक नृत्य व रस्साकसी प्रतियोगिता रही। गलता जी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने भगवान कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
कार्यक्रम में महिलाएं लहरिया पहन कर शामिल हुईं। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर गलता तीर्थ के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने भगवान कृष्ण से जुड़े प्रसंग और आधात्यम से जुड़ी बात बताते हुए समाज का ज्ञानवर्धन किया। कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष राकेश कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कुलश्रेष्ठ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश बेदिल थे। इस दौरान आयोजित पिकनिक व बच्चों और बड़ों की खेलकूद व मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी हुईं। प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।