जयपुर। कर्नाटक में बुधवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के एचडी कुमारस्वामी ने चौबीसवें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर विपक्ष की एकजुटता दिखाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्राप्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और अखिलेश यादव समेत विपक्षी राज्यों के सीएम औ नेता पहुंचे तो कांग्रेस के तमाम नेता भी वहां मौजूद रहे। कुमार स्वामी ने सीएम पद की शपथ ली है, साथ ही कांग्रेस व जेडीएस के कुछ विधायक ने डिप्टी सीएम व मंत्री पद की शपथ ली। कुमार स्वामी गुरुवार को सदन में बहुमत साबित करेंगे।
उधर,भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए इस जनमत विरोधी दिवस करार दिया है और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया। बेंगलुरु में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने प्रदर्शन की कमान संभाल ली तो हर दूसरे जिलों में सांसद व विधायकों ने मोर्चा संभाला। येदियुरप्पा ने कहा कि आज का दिन जनमत विरोधी दिवस के तौर पर जाना जाएगा। कर्नाटक की जनता ने भाजपा को जनमत दिया, लेकिन कांग्रेस जेडीएस जनमत को झूठलाने में लगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया और कांग्रेस जेडीएस गठबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।