Kumar Vishwas
leave, Kumar Vishwas, aap Rajasthan, Deepak Vajpayee, charge

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा के आरोपों से सवालों के घेरे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष ने निशाना साधते हुए इस्तीफे की बौछारें कर दी है, वहीं फिलहाल विरोध में चल रहे कुमार विश्वास का कपिल मिश्रा के आरोपों पर बयान आया है। कुमार विश्वास ने बयान दिया है कि अरविंद केजरीवाल रिश्वत नहीं ले सकते हैं। उनके इस बयान से केजरीवाल को राहत मिली है। पार्टी नेताओं का अंदेशा था कि कहीं कुमार विश्वास भी इस मामले में पहले की तरह कूद नहीं जाए। वैसे भी कपिल मिश्रा कुमार विश्वास का समर्थक माना जाता है। ऐसे कुमार विश्वास के इस बयान से पार्टी व केजरीवाल समर्थकों को राहत मिली है। उधर, कुमार विश्वास के इस बयान के बाद कपिल मिश्रा अकेले पड़ गए हैं। वे कुमार विश्वास के दम पर ही पार्टी में भ्रष्टाचार, केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा पाए और उप राज्यपाल को इस संबंध में अवगत कराकर आए हैं। कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं कि गत शुक्रवार को मेरे सामने अरविन्द केजरीवाल को मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दो करोड़ रुपए दिए। इस बारे में मिश्रा ने पूछा तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा कि कुछ बातें समय पर बताई जाती है। उधर, कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद उनके पुराने साथी और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव, कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर आप सरकार को घेरते हुए इस्तीफे की मांग उठाने लगे हैं।

1 COMMENT

  1. केजरीवाल तो कुछ नही करते वो तो भोजन भी नही करते होंगे
    सब भ्रष्ट है कोई दूद का दुला नही है

    धन्यवाद जनप्रहरी

LEAVE A REPLY