नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तर्ज पर अब कुवैत सरकार भी चल पड़ी है। शरणार्थी और आतंकी समस्या से परेशान कुवैत ने भी पांच मुस्लिम देशों के नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने की सूचना है। इन देशों के टूरिज्म और बिजनेस वीजा पर भी रोक लगा दी है। कुवैत ने पाकिस्तान के अलावा सीरिया, इराक, ईरान, अफ गानिस्तान पर बैन लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिबंध के बाद इन पांचों देशों के लोगों के लिए वीजा जारी करने की प्रोसेस रोक दी है। कुवैत सरकार इस बारे में तब से विचार कर रही थी, जब पिछले साल कुवैत की एक शिया मस्जिद के बम ब्लास्ट में 27 लोगों की मौत हो गई थी। डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले के बाद कुवैत सरकार ने भी इस पर फैसला ले लिया।

LEAVE A REPLY