Lakhs devotees alive in Annakoot Festival in Hanumanji
जयपुर। जयपुर के प्रमुख आराध्य मंदिरों में शुमार खोले के हनुमानजी मंदिर में रविवार को अन्नकूट प्रसादी का आयोजन होगा। अन्नकूट प्रसादी में दो लाख से अधिक भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे। बाबा को छप्पन भोग और अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। बाबा के साथ मंदिर में विराजे भगवान श्रीरामजी, शिवजी, माता जी के मंदिर में भी भोग लगेगा। उसके बाद दिनभर प्रसादी चलेगी, जिसमें लाखों जयपुरवासी प्रसादी लेंगे। अन्नकूट प्रसादी व छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। इनके लिए दो-तीन से तैयारियां चल रही है। प्रसादी के लिए शनिवार को ट्रक के ट्रक सब्जी, अनाज और दूसरी सामग्री लाई जाएगी।
पांच सौ से अधिक हलवाई और कारीगर प्रसादी बनाने में लगेंगे। एक हजार से अधिक स्वयं सेवक भक्तों को प्रसादी करवाएंगे। गौरतलब है कि जयपुर के खोले के हनुमान जी, घाट के बालाजी में लक्खी अन्नकूट प्रसादी होती है। इसमें लाखों भक्त प्रसादी पाते हैं। भक्त अपनी इच्छा से बाबा को अन्न और दूसरी सामग्री प्रदान करते हैं। दिवाली के बाद जयपुर के बड़े और छोटे मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी की धूम रहती है। इसी तरह पौष मास में पौष बड़ा प्रसादी के भी लक्खी आयोजन होते हैं, जिनमें लाखों भक्त प्रसादी पाते हैं।

LEAVE A REPLY