पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि यूपी में अखिलेश ही सरकार बनाएंगे। एक्जिट पोल भरोसा करने लायक नहीं है। लालू यादव शुक्रवार को टीवी चैनलों द्वारा दिखाए गए एक्जिट पोल को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल हर बार झूठा साबित हुआ है। इस बार भी उसके दावों की हवा निकलेगी। यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार विधानसभा को लेकर जो चुनाव हुए, उसमें भी एक्जिट पोल ने भाजपा को ही आगे दिखाया था। यूपी चुनावों के नतीजों का असर दिल्ली पर भी पड़ेगा और पीएम मोदी को अब जाना ही पड़ेगा। वहीं उनके पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग सभी चैनलों ने बिहार चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया था। बाद में क्या हुआ सभी को माफी मांगनी पड़ी। यही स्थिति इस बार भी होगी। यूपी में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनेगी, वहीं अन्य प्रदेशों में भाजपा को पटखनी लगना तय है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

 

LEAVE A REPLY