kalayugee
murder

जयपुर। राजजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर एक खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। घटना आमेर के सायपुरा क्षेत्र के चैनपुरा गांव की है। बाप-बेटे दोनों ही सुबह किसी काम से घर से निकले थे।

तभी हत्यारे उन पर चाकू लेकर टूट पड़े और देखते ही देखते चाकूओं से लहुलुहान कर ढेर कर दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। इस वारदात के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। पुलिस ने बताया कि हत्या का शिकार हुए रुपनारायण माली व उसका बेटा लोकेश परिवार सहित ग्राम चैनपुरा स्थित टिबारा की ढाणी में रहते थे। दोनों ही बाप बेटे सुबह कहीं जाने के लिए बाहर आए। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बाप बेटे पर चाकू लेकर टूट पड़े और चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी।

-परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला
इधर रुपनारायण व लोकेश की आवाज सुनकर उसका भाई प्रभुलाल, दूसरा बेटा व परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर बाहर आए। तभी हमलावारों ने उन पर भी चाकूओं से हमला कर दिया। जिससे वे लोग भी घायल हो गए। इस दौरान आस पड़ौस के लोग भागकर आए तो हमलावार उनको देख मौके से भाग छूटे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रभुलाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY