नयी दिल्ली. संसद परिसर की ओर मार्च की कोशिश कर रहे जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों को पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछारें डालकर रोका। इन लोगों की अकादमिक आजादी समेत कई मांगे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया। एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि वर्दी वाले एक व्यक्ति ने उसे ‘‘पकड़ा’’ और वहां से जाने को कहा।
महिला पत्रकार ने बताया कि ऐसा करने वाला दिल्ली पुलिस में निरीक्षक है। विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुई इस ‘पदयात्रा’ का आयोजन जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने किया। पत्रकार ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत सरोजनी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मामले पर गौर कर रहे हैं और वीडियो फुटेज को खंगालेंगे । पुलिस का सतर्कता विभाग मामले की जांच करेगा।