जयपुर। राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारंभ आगामी 5 मार्च, 2019 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर किया जाएगा।
श्रम विभाग के अतिरिक्त श्रम आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सी. बी. एस. राठौड़ ने बताया कि श्रम मंत्री टीकाराम जूली द्वारा इस अवसर पर राजकीय खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, झालाना क्षेत्र जयपुर में 21 श्रमिकों को योजना से जोडने संबंधी प्रमाण प्रत्र वितरित किये जाऎंगें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार योजना का आरम्भ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जायेगा।