advocate
advocate

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की उदयपुर में बैंच स्थापना को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी के विरोध में हाईकोर्ट के वकीलों ने न्यायिक बहिष्कार किया। वहीं बार एसोसिएशन ने पूर्व में न्यायिक बहिष्कार को सोमवार तक स्थगित करने के आदेश को वापस लेते हुए अनिश्चितकाल के लिए पेन डाउन न्यायिक बहिष्कार शुरू किया है।
बार एसोसिएशन की ओर से सूचना जारी कर सभी वकील, सरकारी अधिवक्ता, टाईपिस्ट और स्टांप विक्रेता सहित मुवक्किलों को पाबंद किया है कि वे बहिष्कार में सहयोग दे।

वहीं हाईकोर्ट परिसर में स्थित दुकानदारों को मौखिक रूप से दुकान बंद रखने के लिए कहा गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी ओर से काम बंद नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कुछ वकीलों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया है कि पक्षकारों को पैरवी करने से रोकने का अधिकार एसोसिएशन को नहीं है।

LEAVE A REPLY