– राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने ट्रक-जीप भिडंत में हुई मौतों पर दुःख जताया
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने हनुमानगढ़ जिले के नोरंगदेसर में हुई ट्रक-जीप भिडंत में सत्रह लोगों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। डूडी ने इस भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सड़क दुर्घटना प्रदेष में बदहाल परिवहन व्यवस्था का एक बड़ा उदाहरण है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार एक बार फिर प्रदेष में ओवरलोड व ओवरटेकिंग परिवहन रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी परिवहन व्यवस्था का ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार हो तो इस तरह की दुःखांतिकाएं रोकी जा सकती है। आज प्रदेष के सभी जिलोें में रोजाना हजारों जीपें ओवरलोड होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चलती हैं। ये जीपें ओवरटेकिंग के चक्कर में अनमोल जिंदगियों को दांव पर लगा देती है। लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण इन पर कोई अंकुष नहीं है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेष में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी लोक परिवहन व्यवस्था के सुचारू संचालन के प्रति सरकार को गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए। आज प्रदेष में करीब 2200 बसें तैयार खड़ी हैं लेकिन सरकारी लालफीताषाही में इनके संचालन पर राज्य सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।

LEAVE A REPLY