नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में एक स्कूल के पास कंटेनर डिपो में गैस के रिसाव से डेढ़ सौ से अधिक स्कूली छात्राएं बीमार हो गई। छात्राओं की आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत होने लगी। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड वहां पहुंची और छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। कंटेनर डिपो में पानी का छिड़काव किया गया। गैर रिसाव से प्रभावित छात्राओं को तीन अस्पताल में भर्ती कराया है। तुगलकाबाद में रानी झांसी स्कूल के पास एक कंटेनर डिपो है। वहां सुबह स्कूल समय गैस रिसाव होने से छात्रों की आंखों में जलन होने लगी। सांस लेने में दिक्कत बताई। छात्राओं ने स्कूल टीचर्स को शिकायत की तो पुलिस को सूचना दी गई। कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए। बताया जाता है कि तड़के से गैस रिसाव हो रही थी, लेकिन सुबह का वक्त होने पर किसी ने महसूस नहीं किया। स्कूल खुलने पर बच्चे आ तो वे गैस की चपेट में आकर बीमार होने लगे। दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।कंटेनर डिपो के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY