jaipur. भारतीय युवा कॉंग्रेस द्वारा चलाई गयी नफरत छोड़ो संदेश यात्रा आज जयपुर पंहुची|राजस्थान प्रदेश युवा कॉंग्रेस की मीडिया कोर्डिनेटर रोमा जैन ने बताया हम उस भारतवर्ष मे रहते है जिसकी पाँच हजार वर्ष पुरानी सभ्यता , सन्सक्रती है ओर उस सभ्यता व सन्सक्रती मे नफरत के लिए कोई जगह नहीं है |
जंहा भगवान राम ने , जंहा महावीर स्वामी ने ,जंहा गोतम बुद्द ने ,जंहा गुरुनानक देव ने ,प्यार ,करूना ,दया का संदेश पूरे विश्व को दिया ओर उसी संदेश को लेकर महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी ओर इस नफरत के खिलाफ वो जीवन भर लड़ते रहे महात्मा गांधी पूरे जीवन शांति, प्रेम व भाईचारे के लिए लड़ते रहे ,परंतु नफरत ने उनकी जान ले ली ! ओर उसके बाद भी इन्दिरा गांधी जी ने , राजीव गांधी जी भी इस नफरत के खिलाफ लड़ते रहे परंतु नफरत ने उनकी भी जान ले ली !
आज फिर एक द्रढ़ निश्चय युवा नेता इस देश का बेटा राहुल गांधी जी इस नफरत के खिलाफ खड़ा है महात्मा गांधी जी के संदेश महात्मा गांधी जी के मूल्यो पर जीवन जीते हुए राहुल गांधी जी युवाओ को इस नफरत के खिलाफ लड़ने व खड़ा होने का संदेश दिया देश में जो हालात पैदा हो चुके हैं, कहीं न कहीं देश को पुनः महात्मा गांधी के सिद्धांतो पर ,रास्ते पर चलने की आवश्यकता है । इसी कड़ी मे “भारतीय युवा कांग्रेस” ने 9 अगस्त से “नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा” का आगाज किया, जो की गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू होते हुए अहमदाबाद , गांधी नगर , हिम्मत नगर , सावला जी , डुंगरपुर , उदयपुर ,राजसमंद , अजमेर , होते हुए आज जयपुर पंहुची जो की मुख्य रूप से रामनिवास बाग होते हुए एम जी डी स्कूल अहिंसा सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पंहुंची यह यात्रा आगे अलवर , मेवात पलवल, फरीदाबाद , होते हुए महात्मा गांधी जी के समाधि स्थल 15 अगस्त को दिल्ली राजघाट पंहुचेगी।
आज जयपुर मे इस यात्रा मे मुख्य रूप से युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ,उपाध्यक्ष श्र निवास बीवी , महासचिव देवेन्द्र काद्यान व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही राजस्थान प्रदेश युवा कॉंग्रेस की मीडिया कोर्डिनेटर व निर्वाचित सचिव रोमा जैन , प्रदेश उपधायक्ष मुकेश भाकर , सुमित भ्गसरा , अशोक खंडपा ,प्रतिष्ठा यादव , व प्रदेश , जिलास्तरीय युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे|