Lendered money reached to friend, killed

नई दिल्ली। रनहौला पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नांगलोई मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों से हुई है बीते 16 अगस्त को पुलिस को रनहौला गांव के नाले से एक युवक की डेड बॉडी मिली थी। 23 सितंबर को थाने में मृतक का भाई पहुंचा था। पुलिस ने फोटो दिखाई, तब मृतक की शिनाख्त नोएडा सेक्टर-20 निवासी रेहान उर्फ गुड्डु के रूप में हुई। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि सीडीआर जांच में गुड्डु की आखिरी लोकेशन नांगलोई मिली थी।

उसने 15 अगस्त की शाम कुछ लोगों से फोन पर बात की थी। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और हत्या में शामिल 38 साल के मनोज चौधरी, 42 साल के सतीश, 22 वर्षीय विकास, 25 साल के अविनाश और 26 साल के गुरप्रीत भाटिया को गिरफ्तार किया। आरोपी इलाके में चोरी की वारदात भी करते थे। इनका सरगना और हत्याकांड का मुख्य आरोपी आलम गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के मुताबिक, आलम ने गुड्डु से पैसे लिए थे। वह लौटाना नहीं चाहता था। 15 अगस्त की शाम गुड्डु नोएडा से नांगलोई आलम के कमरे में आया था। कमरे में शराब पी रहे आलम और उसके पांच साथियों ने पहले गुड्डु के साथ मारपीट की बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद रात करीब 1 बजे डेडबॉडी को कार में रखकर रनहौला नाले में डंप कर दिया।

LEAVE A REPLY