मुंबई। किसान पहले से ही बदतर स्थिति में है। न तो फसल बीमा का लाभ मिल रहा है और ना ही फसलों का उचित मूल्य। लोन लेने के लिए बैंक मोटा कमीशन खाते हैं। अब तो वे किसानों से उनकी आबरु भी मांगने लगे हैं। महाराष्ट के बुलढाड़ा में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। वहां के एक बैंक मैनेजर ने लोन देने के बदले एक किसान की पत्नी की इज्जत मांग ली। इसकी शिकायत किसान ने स्थानीय पुलिस थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में शामिल बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मी को अरेस्ट कर लिया है।
मैनेेजर फरार हो गया है। इज्जत का सौदा करने वाले बैंक मैनेजर की मोबाइल पर वीडियो क्लीपिंग भी है, जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दी है। पीडित किसान दताला गांव का है। उसने व उसकी पत्नी ने बीज और बुआई के लिए दाताला बैंक में लोन लेने का आवेदन किया। बैंक मैनेजर ने किसान को अपना मोबाइल नम्बर दे दिया। मैनेजर ने बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण को किसान की पत्नी के पास भेजा और फोन पर किसान की पत्नी से बात करवाई। मैनेजर ने किसान की पत्नी से कहा कि अगर उसे लोन चाहिए तो उसे उसके साथ सैक्स करना होगा।
हालांकि पत्नी ने उसे फोन पर लताड़ा। फिर अपने पति को इस बारे में बताया। दोनों ने पुलिस को मोबाइल क्लीपिंग व शिकायत दी। ग्रामीणों को जानकारी होने पर वे बैंक शाखा पहुंचे और बैंक मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बैंक में तोडफोड की गई और दीवारों पर कालिख पोत दी गई।