जयपुर। छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को पत्र लिखकर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जहां अभी तक कुलपति पद की निर्धारित योग्यता हेतु संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश नहीं किया गया है उन विश्वविद्यालयों के संशोधन विधेयक विधान सभा में पेश करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रदेश के एक दर्जन विश्वविद्यालयों के संशोधन विधेयक इस दृष्टि से सदन में प्रस्तुत किए जा चुके हैं। परंतु अभी भी लगभग एक दर्जन विश्वविद्यालयों के कुलपति पद हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कुलपति पद हेतु निर्धारित 10 वर्श प्रोफेसर पद के अनुभव की अनिवार्यता हेतु संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाना शेष है। इससे प्रदेश के विश्वविद्यालयों में यूजीसी के नियम की पालना में एकरूपता स्थापित होगी। यह भी ध्यातव्य है इनमें से अनेक विश्वविद्यालयों में आगामी छह महीनों के दौरान ही कुलपति पद पर नियुक्ति होनी है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव अपनी मांगों को लेकर पूर्व मंत्री ने किरण माहेश्वरी को लिखा पत्र