नई दिल्ली। आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभर में आयोजन हुए। संसद भवन में बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं समाज के वंचित तबकों का ध्यान रखा। मोदी ने उनके साहस को सलाम किया। साथ ही ट्वीट किया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें सलाम करता हूं। उनके साहस ने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेताजी महान बुद्धिजीवी थे। उनकी सरकार ने नेताजी से जुडी फ ाइलों को सार्वजनिक किया है, जिससे लोगों को उनके जीवन के बारे में जानकारी मिल सके।

LEAVE A REPLY