वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मेरे विचार से यह अच्छी बात है कि अब चीन में राष्ट्रपति आजीवन इस पद पर बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि हो सकता है, अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो।
ट्रम्प के साउथ फ्लोरिडा इस्टेट में रिपब्लिकन दानकर्ताओं के लिये आयोजित भोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी की। ‘सीएनएन’ की खबर के अनुसार, यह टिप्पणी उसे मिली रिकॉर्डिंग पर आधारित है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में सत्ता पर पूर्ण पकड़ हासिल कर ली है।
ट्रम्प ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा : ‘‘वहां (चीन में) अब आजीवन काल के लिये राष्ट्रपति होगा। बहुत खूब।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है।’’ बहरहाल ट्रम्प ने इस दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की भी आलोचना की और उन पर धांधली के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि इराक में अतिक्रमण अब तक का एकमात्र सबसे गलत फैसला था।