जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता से जुड़े संवाद कार्यक्रम का विरोध करके कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने अपने साठ साल के राज में कभी जनता की सुध नहीं ली और खुद को लाभ पहुंचाती रही। आजादी के बाद प्रदेश की यह पहली सरकार है, जिसमें करोड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है। इसलिए कांग्रेस को जवाब देते नहीं बन रहा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया लेकिन गरीबी हटाने की कभी कोशिश नहीं की। ये जरूर है कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने 60 साल के शासन में अपनी गरीबी जरूर दूर कर ली। शायद वे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभार्थियों से किए जाने वाले संवाद कार्यक्रम का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे 60 साल के शासन में भी इतनी संख्या में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पक्ष में हो या विपक्ष में वो सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देती है। कांग्रेस की पिछली सरकार ने साढेÞ चार साल तो काम नहीं किया और जब चुनाव आने लगे तो लोगों को लुभाने के लिए ये भी मुफ्त ले लो, वो भी मुफ्त ले लो जैसी योजनाएं चलाई। नतीजा ये रहा कि प्रदेशवासियों ने कांग्रेस को ऐतिहासिक हार दिखा दी। अब जब फिर चुनाव आने लगे, तो साढ़े चार साल से सोई कांग्रेस के नेताओं में बयान देने की होड़ सी मच गई। हमारी सरकार ने जी तोड़ मेहनत की तो आज प्रदेश के करोड़ों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।