liza is blesses with baby boy
liza is blesses, baby boy

मुंबई। फिल्म क्वीन और ऐ दिल है मुश्किल सहित अनेकों फिल्मों में अपनी अदाजों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली बोल्ड मॉडल-एक्ट्रेस लीजा हेडन का घर नन्हें बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा। लीजा हेडन ने 17 मई को लंदन में एक बेटे को जन्म दिया। हाल ही उन्होंने अपने नन्हें बेटे और पति डीनो लालवानी के साथ खुद की सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करते हुए यह खुशखबरी सुनाई। लीजा ने इसका नाम जैक रखा है। गत वर्ष ही अक्टूबर माह में उन्होंने डीनो लालवानी के साथ शादी कर सभी को चौंका दिया था। बाद में प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा ने बेबी बम्प्स के साथ अपनी फोटो शेयर करती रही। लीजा का जन्म चेन्नई में हुआ। वो आस्ट्रेलिया व अमरीका में रही और मॉउलिंग के लिए मुम्बई आईं। लीजा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन से चर्चा में आई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY