जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर गुरुवार से पांच दिन के लिए साहित्य की नगरी में तब्दील होने जा रही है। शहर के डिग्गी पैलेस में होने वाले पांच दिवसीय साहित्य समागम के दौरान बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के जुटेंगे। देश-विदेश में प्रसिद्घ हो चुके जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
के दौरान कुल 176 सेशन रखे गए हैं। इन सेशंस में देश-विदेश के जाने-माने साहित्यकार, युवा लेखक और गीतकार शिरकत करेंगे। वहीं शाम को संगीत कलाकार अपनी शानदार परफार्मेंश देेंगे। सुबह डिग्गी पैलेस के फ्रंट लॉन में सहित्यिक महोत्सव तो शाम को होटल क्लार्क आमेर में म्यूजिक का कार्यक्रम होगा। जेएलएफ की शुरुआत गुरुवार को प्रात: 9 बजे मॉर्निंग म्यूजिक से होगी। जिसमें शिलांग चैंबर गायक मंडली अपनी प्रस्तुति देगी। इस मंडली ने 2010 में रिएलिटी टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट जीता। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व मिशेल ओबामा की भारत यात्रा के दौरान इस बैंड ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इनकी प्रस्तुतियों में पंसदीदा वेस्टर्न क्लासिक, हिट रॉक, खासी लोक संगीत व ओपेरा शामिल है। 10 बजे जेएलएफ का उदघाटन सत्र होगा। जिसमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस फेस्ट का उदघाटन करेंगी।
इस अवसर पर जाने माने गीतकार गुलजार का संबोधन भी होगा। सेशंस चार बाग, फं्रट लॉन, मुंगल टैंट, दरबार हॉल व संवाद में होंगे। लिटरेचर फैस्टिवल में मेई फॉन्ग, सुहासिनी हैदर,डेविड हेयर,राजा सेन, जैसल सिंह, रूथ पाडेल, मेरू गोखले, माइग्रेशन विषय पर लीला आजम, व्लादिमीर लुसीन व तिसानी दोषी, ग्लोबल हिंदी: द देसी डिएस्पोरा विषय पर अनु सिंह चौधरी, दिव्या माथुर, नंद किशोर पांडेय व फिलीप ए लुटगेंड्रॉफ , इनर इंजीनियरिंग ए योगीज गाइड टू जॉय विषय पर सद्गुरू संजॉय के रॉय के साथ बातचीत करेंगे।
इसी तरह जाने.माने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट वाल्मिकी थापर की बुक लिविंग विद टाइगर का विमोचन सीएम वसुंधरा राजे करेंगी। मुगल टेंट में पर्यावरणविद सुनीता नारायण की बुक स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट रिलीज होगी। इसी तरह लिटरेचर फैस्टिवल के सेश्ंास में जाने माने लेखक व सहित्यकार चर्चा करेंगे।