JIO

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में यह स्थिति देखने को मिली है। फेसबुक का कहना है कि यूजर बेस के लिहाज से उसको मजबूती प्रदान करने में भारतीय बाजार की प्रमुख भूमिका है। फेसबुक इंक की चौथी तिमाही में राजस्व 8.81 अरब डॉलर रहा। जिसमें एशिया रीजन की राशि का हिस्सा 1.35 अरब डॉलर है। गत वर्ष कंपनी का कुल राजस्व 5.84 अरब डॉलर था। 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.57 अरब डॉलर रहा था। जो एक साल विशेषकर इसी अवधि के 1.56 अरब डॉलर से दुगने से भी अधिक है। फेसबुक सीएफओ के अनुसार एशिया में फेसबुक कंपनी के ग्रोथ करने का प्रमुख कारणर भारत में फ्री डेआ ऑफर का होना भी है। विशेषकर रिलायंस जियो की तरफ से ऑफर किए जा रहे फ्री डेटा से। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम में एंट्री करने के साथ ही अपने फ्री डेटा ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। जिससे भारत में टेलिकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों ने भी डेटा प्राइस में भारी कटौती की। भारत में फेसबुक के यूजर्स चौथी तिमाही के अंतिम में 16.5 करोड़ ऐक्टिव यूजर्स थे। कंपनी के मुनाफे का यह आंकड़ा अमेरिका के बाद विश्व के अन्य देशों में सबसे ज्यादा है। फेसबुक का रेवेेन्यू ग्रोथ बढऩे से अब अमेरिकी राष्ट्रपति को भी सीख मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY