जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 21 अक्टूबर 2018 को आयोजित पशुधन सहायक (Live Stock Assistant) सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। अभ्यर्थियों के अंतिम चयन हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही इस संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार ही की जाएगी।
बोर्ड के सचिन डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि पशुधन सहायक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1905 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 244 विज्ञापित पदों के विरूद्ध कुल विज्ञापित पदों के लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2859 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 370) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियां बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।