लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार ने अपनी पहली केबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली केबिनेट बैठक में यूपी के लाखों किसानों को राहत देते हुए एक लाख रुपए का कर्जा माफ करने का ऐलान किया। इससे यूपी के करीब सवा दो करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी व दूसरे नेताओं ने वादा किया था कि यूपी में भाजपा सरकार बनने पर पहली केबिनेट मीटिंग में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की जाएगी। यूपी में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने पर भाजपा सरकार ने पहला काम किसानों की कर्ज माफी का किया है। केबिनेट बैठक में किसानों को दलालों व बिचौलियों से भी मुक्त और बचाने के लिए निर्णय किए गए हैं। कर्ज माफी से यूपी सरकार पर करीब 36 हजार करोड़ का भार पड़ेगा। किसानों के खातों में एक लाख रुपए का भुगतान सरकार करेगी। भाजपा सरकार के इस फैसले पर किसान यूनियनों व भाजपा विधायकों ने खुशी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY