जयपुर। लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन प्रकरण की वांछित रिपोर्ट नहीं भेजने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र को तलब किया है। लोकायुक्त सचिवालय की ओर से जलदाय विभाग प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र को 1 नवम्बर, 2018 को 11.30 बजे व्यक्तिश: उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी किया गया है। दरअसल लोकायुक्त सचिवालय की ओर से यशवर्धन सिंह से संबंधित विचाराधीन प्रकरण में जलदाय विभाग से 23 जुलाई, 2018 पत्र भेजकर वांछित रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से रिपोर्ट पेश नहीं की ंगई। लोकायुक्त सचिवालय को रिपोर्ट नहीं मिलने पर 4 सितम्बर, 2018 को फिर से रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए, लेकिन जलदाय विभाग की ओर से फिर भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई। लोकायुक्त सचिवालय की द्वारा जलदाय विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 3 अक्टूबर, 2018 को जलदाय विभाग प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र को व्यक्तिश: उपस्थित होने का सम्मन जारी कर दिया गया।
लोकायुक्त सचिवालय की ओर से जारी सम्मन के अनुसार जलदाय विभाग प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र को 1 नवम्बर, 2018 को साढ़े 11 बजे लोकायुक्त के सामने व्यक्तिश: उपस्थित होना होगा। सम्मन के अनुसार यदि आदेश की अनुपालना में नहीं होने या अनुपस्थित रहने पर सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के अनुसार गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही जुमार्ना भी लगाया जा सकता है। लोकायुक्त सचिवालय की ओर से सम्मन जारी होने के बाद जलदाय विभाग प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने मुख्य अभियंता शहरी आई.डी.खान को मामले में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कार्मिकों को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब पेश करने के निर्देश जारी किए हैं।