bhaajapa ka raashtreey adhiveshan

सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में सवर्णों आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण के बिल पर लोकसभा में पास होने के बाद काफी राहत भरी मुद्रा में दिखाई दिए। अब राज्य सभा में इस बिल पर मुहर लगनी बाकी है। महाराष्ट्र के सोलापुर में वे काफी रिलेक्स मुड़ में नजर आए और अपने इसी पुराने चिर-परिचित अंदाज में भाषण दिया।सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक के पास होने को ऐतिहासिक करार दिया। जनरल कोटा बिल पर राज्यसभा में चल रही चर्चा के बीच पीएम मोदी ने सोलापुर रैली में सरकार के इस कदम को सबका साथ सबका विकास नारे की दिशा में बड़ी पहल बताया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोलापुर में मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने जनरल कोटा बिल का जिक्र करते हुए कहा, ‘कल देर रात लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाकर सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है।’ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आपकी तालियों की आवाज से लग रहा है कि आप भी देर रात तक टीवी देखने के लिए बैठे थे। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण का मुहर लगाकर सबका साथ सबका विकास मंत्र को मजबूत करने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्यसभा में भी आज बिल सर्वसम्मति से पास हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में ऐसा झूठ फैलाया जाता है, कुछ लोग आरक्षण के नाम पर दलितों को जो मिला है उससे कुछ निकालना चाहते थे, आदिवासी को जो मिला है उससे कुछ निकालना चाहते थे और अपनी अल्पसंख्यक की राजनीति करना चाहते थे। हमने उन्हें बताया है कि दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के खाते से कुछ नहीं निकाला जाएगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसा करारा जवाब दिया है अब झूठ फैलाने की ताकत नहीं बचेगी।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कल एक और महत्वपूर्ण बिल लोकसभा में पास हुआ। यह बिल (नागरिकता संशोधन बिल) भारत मां में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी देश में रहने वाले, भारत मां की जय और वंदे मातरम बोलने वाले को, इस देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हो गया है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद से दशकों से हर सरकार अपने हिसाब से काम करती रही लेकिन जब बीजेपी नेतृत्व के काम होता है जो जमीन और जनता तक असर पहुंचता है। नॉर्थ ईस्ट के भाइयों बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वहां के लोगों और युवाओं के अधिकारों को रत्तीभर भी आंच नहीं आने दूंगा। उनके अवसरों में कोई रुकावट नहीं पैदा होने दूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसी का परिणाम है जो सत्ता का अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते थे पीढ़ी दर पीढ़ी, वे आज कानून के कठघरे में खड़े दिखाई देते हैं, टैक्स चोरी से लेकर सक्षा सौदे से लेकर के जवाब देना पड़ रहा है। पसीने छूट रहे हैं, आंखें फटी की फटी हैं।’ पीएम ने कहा, ‘जो चौकीदार को डराने के सपने देख रहे हैं उन्हें बता दूं कि मोदी दूसरी मिट्टी का आदमी है। न उसे खरीद पाओगे न डरा पाओगे। कितना ही अंधेरा क्यों न हो चौकीदार अंधेरों को पार करके चोरों को पकड़ने की ताकत रखता है। चौकीदार की शक्ति का कारण आपका आशीर्वाद है। यह चौकीदार सोता नहीं है।’

LEAVE A REPLY