अहमदाबाद। आईएसआईएस आतंकी संगठन अब भारत में भी दहशतगर्दी में लगा है। बाकायदा इसके लिए भारत के कई क्षेत्रों में सेल खड़ी करने की सूचनाएं है। दक्षिण भारत के कई लोग इस आतंकी संगठन में लिप्तता के चलते देश भी छोड़ चुके हैं। गुजरात पुलिस और एटीएस ने भी आईएसआईएस संगठन से जुड़े दो संदिग्धों को धरा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार वसीम और नईम रामोदिया है। इनमें से एक क्रिकेट अंपायर का बेटा और दूसरा भाई है। इनके पास से देसी बम व गन पाउडर भी मिले हैं। प्रतिबंधित साहित्य सामग्री भी मिली है। दोनों ही आरोपी आईएसआईएस नेटवर्क के सम्पर्क में थे, वे ट्विटर, फेसबुक और टेलीग्राम के मैसेजिंग एप के माध्यम से आईएस के आकाओं के सम्पर्क में थे। जरिए आईएसआईएस के संपकज़् में थे। दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि वसीम और नईम यूरोपीय देशों की तर्ज पर भारत में भी लोन वुल्फ हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे। इनकी बम धमाकों की भी साजिश थी। लोन वुल्फ अटैक उसे कहा है, जिसमें कोई टीम नहीं होती है। व्यक्ति अकेले या एक साथी से मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम देता है। यह भेडीए की तरह अकेले हमले की रणनीति होती है। इसमें छोटे हथियारों, मशीनगन-पिस्टल, चाकूओं, ग्रेनेड से हमला करके अधिक से अधिक जन-धन हानि पहुंचाना और दहशत फैलाना होता है। पुलिस इनसे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY