बागपत. भारत जोड़ो यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश में है। बुधवार को बागपत के बड़ौत में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे इस यात्रा के मुद्दे वहीं हैं, जो देश के गरीब लोगों के हैं। हम बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि देश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। डिग्री लेकर घरों में बैठे हैं। जो लोग सेना में नौकरी पाते थे, अग्निवीर लाकर उसकी उम्मीद भी खत्म कर दी गई। अग्निवीर में 4 साल बाद निकाल दिया जाएगा और पेंशन भी नहीं मिलेगी।
राहुल गांधी के यात्रा में सिर्फ एक टीशर्ट पहनने को लेकर मीडिया में चर्चा है। इस पर उन्होंने कहा, यात्रा को इतने दिन हो गए मुझे न ठंड लगती है न थकान होती है। फिर लोग पूछते हैं टीशर्ट में कैसे घूम रहे हो। मेरे साथ किसान भी टीशर्ट में रहते हैं लेकिन उनपर बात नहीं होती। किसान के बच्चे के पास स्वेटर नहीं है, उसकी शर्ट फटी है। इस पर बात की जानी चाहिए। राहुल ने कहा, डर को नफरत में बदलना बहुत आसान है। भाजपा का काम है कि किसान को डराओ, मज़दूर को डराओ, युवा को डराओ और उनके डर को नफरत में बदल दो। इसलिए मैं युवाओं से कहता हूं कि आप डरो मत। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में आई है। आज यानी बुधवार को ये यात्रा बागपत में थी। जिसके बाद शाम को ये यात्रा शामली जिले के ऐलम में पहुंच जाएगी।
- अजब गजब
- एग्रीकल्चर
- एजुकेशन
- कंज्यूमर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- विचार
- सीएमओ राजस्थान