Employees

नई दिल्ली | नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में डकैती का मामला सामने आया है. पीड़ितों की माने तो यह घटना नई दिल्ली स्टेशन की है. वही जीआरपी और आरपीएफ के अफसर यह दावा कर रहे हैं कि यह घटना दिल्ली के बाहर घटित हुई है.

पीड़ितों की शिकायत के मुताबिक, घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-15 पे घटी है. बिहार- सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब 2:30 बजे बिहार के लिए रवाना होती है. गुरुवार को ट्रेन के चलते ही जनरल बोगी में 4-5 हथियारबंद बदमाश चढ़ गए.

हथियारों के बल पर बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गाजियाबाद में ट्रेन से उतर गए. पीड़ित यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी. ट्रेन को टुंडला रुकवाया गया. मामले में केस दर्ज किया गया. आरपीएफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से बदमाशों के बारे में पता लगा रही है.

जीआरपी और आरपीएफ अफसर इसे डकैती न मानते हुए लूट की घटना मान रहे हैं. साथ ही वह इसे दिल्ली बॉर्डर एरिया से बाहर यूपी इलाके में विवेक विहार से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बीच की घटना बता रहे हैं. फिलहाल यह चाहे डकैती की घटना हो या फिर लूटपाट की, इस घटना ने जीआरपी और आरपीएफ की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है.

LEAVE A REPLY