लखनऊ। राम मंदिर अयोध्या में ही था। इसका निर्माण भी उसी जगह पर होना चाहिए। यह बात सपा के संरक्षक मुलायम सिंह क बेहद करीबी माने जाने वाले सपा विधायक बुक्कल नबाव ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ। उनका मंदिर भी उसी जगह पर बनना चाहिए। राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए दूंगा। साथ ही 10 लाख रुपए भगवान राम के मुकुट के लिए अलग से दूंगा। राम मंदिर अयोध्या में ही था और यह वहीं बने तो बेहतर है। राम मंदिर बनने के बाद मैं उनको मुकुट पहनाऊंगा। गोमती नदी किनारे जमीन पर कब्जा करने के एक सवाल में बुक्कल नबाव ने कहा कि हम पहले से ही बहुत रईस हैं। गोमती नदी के किनारे जो जमीन है वो उनके पूर्वजों की है। मेरे पिता पायलट थे। मेरे दादा के पास सैंकड़ों बीघा जमीन सीतापुर, लखनऊ व हरदोई में थीं। जब भी बाढ़ आती तो ये जमीनें पानी में डूब जाती, ऐसे में उन पर स्थाई तौर पर कब्जा नहीं लिया जा सका। इस संबंध में केस चल रहा है, उसके दस्तावेज कोर्ट को सौंपे हैं। बता दें बुक्कल नबाव पर आरोप है कि फर्जी तरीके से गोमदी नदी किनारे जमीन पर कब्जा किया और 8 करोड़ का मुआवजा भी लिया। मामले में एफआईआर दजर्ह हुई तो रिकवरी के नोटिस भी जारी किए गए। वहीं नबाव ने कहा कि अभी सरकार से 30 करोड़ का मुआवजा मिलना शेष है। यह रकम मिलते ही मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ दान कर दूंगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY