जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने वरिष्ठ पत्रकार आदित्येन्द्र चतुर्वेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्येन्द्र वास्तव में पत्रकारिता के माध्यम से आम जनता की आवाज उठाते थे।

पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने अनेक सामाजिक विषयों को उठाया और उन्हें अजाम तक पहुचाया। आदित्येन्द्र जी का पूरा जीवन पत्रकारों के लिए आदर्श रहा है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को तो क्षति हुई ही है, साथ ही सामाजिक जीवन को भी अपूरणीय क्षति हुई है। डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि परमपिता परमेश्वर अदित्येन्द्र की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

LEAVE A REPLY